गिड़ा के खिलाड़ीयों ने नाम रोशन किया

की लाइन टाइम जिला मुख्य संवाददाता सरूप प्रजापत

बाड़मेर।पचपदरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिड़ा का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टापरा के साथ हुआ। जिसमें गिड़ा के होनहार खिलाड़ियों ने टापरा को 34 रन से हराया। दूसरा गिड़ा का मुकाबला स्वामी विवेकानंद पचपदरा के साथ हुआ। जिसमें गिड़ा के होनहार खिलाड़ियों ने पचपदरा को 5 विकेट से हराया।इस मैच में छात्र वीरेंद्र कुमार एंव मूलसिंह का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा

गिड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विष्णु कुमार जी व दल प्रभारी श्री पपाराम जी वरिष्ठ अध्यापक के निर्देशन में यह सफलता हासिल करते हुए छात्र वीरेंद्र कुमार का राज्य स्तर पर चयन हुआ है इस सफलता में गिड़ा के आदरणीय श्री लक्ष्मण राम जी डेलू प्रधान पंचायत समिति गिड़ा एवं युवा मित्र मंडली,क्रिकेट से विशेष लगाव रखने वाले गिड़ा के श्री चेनाराम जी भांभू,श्री अशोक जी जाखड़,श्री सवाई राम जी सुथार, श्री ओम प्रकाश जी घाट,श्री चेतन राम जी जाखड़, श्री गिरधारी राम जी जाखड़ एवं युवा क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों का खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में शानदार सहयोग रहा इस खबर को सुनते ही गिड़ा में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.