विक्रम कुशलराजजी सुराणा
संवाददाता मुंबई
Key line times
गणेश उत्सव पर की जलसेवा
मुम्बई के नवीजीवन सोसायटी के बाहर जलसेवा कार्यक्रम का आयोजन।
श्री संजवनी सेवा संस्था एवं महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई द्वारा आयोजित एवं सहयोगी रमेश कुमार/तलसाजी सेठिया सुराणा द्वारा जलसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रमेश भाई सेठिया ने बताया कि हमारा ग्रुप निरंतर चार वर्षों से जलसेवा का कार्यक्रम एवं आने वाली गणपती का बहुमान हमारे ग्रुप द्वारा किया जाता है। महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई द्वारा लाभार्थी एवं पधारें हुए मीडिया प्रभारीयो का बहुमान किया गया। महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक विक्रम कुशलराज
जी सुराणा ने बताया की हजारों,नहीं लाखों लोगों की सेवा करने का आज हमें मौका मिला। इसमें महेन्द्र भाई मकवाणा,पुरूषोत्तम भाई , विनोद भाई,मकवाणा,प्रविण भाई काम्बले,दिपक भाई मकवाणा,रवि भाई वाघेला, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक विक्रम कुशलराजजी सुराणा, व्यवस्थापक मुकेश भाई सेठिया, मुख्य सदस्य भरत भाई गांधी धोरीमन्ना राहुल भाई सेठिया,प्रिंस भाई,आदि उपस्थित थे ।
7738851976,