गाजियाबाद। जिले में वीआइपी नंबर लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वीआईपी नंबर के लिए पिछले कुछ समय से बड़ी बोली लग रही हैं। इस बार 0001 नंबर के लिए 8 लाख 43,500 रुपये की बोली लगी।
बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय ने बृहस्पतिवार को वीआईपी नंबरों की सूची जारी की। यूपी 14 ईडी 0001 नंबर पर सर्वाधिक बोली लगी। इस नंबर पर मनोज चौहान नें आठ लाख 43,500 की अधिकतम बोली लगाई। दूसरी बड़ी बोली यूपी 14 ईडी 0009 नंबर के लिए लगाई गई।
इस नंबर पर बोली दो लाख 29,500 रुपये की लगी। यह नंबर हरीश चौधरी को जारी हुआ। यूपी 14 ईडी 0007 पर तीसरी बड़ी बोली 55000 की लगी। इसके लिए विंग्स सिक्योरिटी और एलाइड सर्विसेज प्राइवेट ने बोली लगाई। यूपी 14 ईडी 0002 नंबर के लिए अधिकतम बोली प्रशांत यादव ने 17000 लगाई। यूपी 14 ईडी 0010 पर यश चौधरी ने अधिकतम 15500 की बोली लगाई। यूपी 14 ईडी 0011 पर लक्ष्मी नारायण ने 7500 की अधिकतम बोली लगाई