Nirmal jain beuro chif rajasthan
जोधपुर ।साधुमार्गी जैन परंपरा से गुरुदेव के सानिध्य में गुरुवार को संघ के संरक्षक 80 वर्षीय श्री गुलाबचंद जी सांखला बालेसर हाल निवासी जोधपुर ने दीक्षा ग्रहण की । दीक्षा के बाद उनका नाम गुलाब मुनि रखा गया दीक्षा के दौरान श्रावको ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की ।हर्ष हर्ष जय जय ,हर्ष हर्ष जय जय, के नारों से गूंज उठा पूरा प्रांगण ,आचार्य रामेश के सानिध्य में गुरुवार को कमला नेहरू नगर समता भवन में दीक्षा ली
आचार्य श्री रामेश ने गुलाबचंद सांखला को धर्म निष्ठा एवं संघ समर्पण गुरु भक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष नेमीचंद पारख, महामंत्री सुबोध मिन्नी, राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र आंचलिया, महेश नाहटा,सुरेश जैन ,चातुर्मास संयोजक ताराचंद सांखला, दीक्षा समिति संयोजक सुरेश सांखला, राष्ट्रीय मंत्री तनसुख जैन, समता युवा संघ के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा एवं राष्ट्रीय मंत्री अरुण चोपड़ा संभागीय युवा संयोजक राहुल सिंघी, मदन लाल सांखला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।