अमर यादव@की लाईन टाईम्स न्यूज
बालेसर। जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड सेखाला कार्यालय के सहायक अभियंता रमेश मेघवाल का स्थानांतरण सेखाला से पीपाड़ सिटी हो जाने पर शुक्रवार को सेखाला डिस्कॉम कार्यालय मे विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई।
इस दौरान अभियंता अशोक सोनी,स्टाफ मे जगदीश विश्नोई,देवीसिह,राजेश, राजेंद्र मीणा,बलराम मीणा,लोकेश मीणा,अभयसिह फौजी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।