पत्रकार अमर यादव@बालेसर
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना की सूची जारी की जिसके अनुसार महावीर सिंह जोधा को शेरगढ़ जोधपुर से उपखंड कार्यालय बालेसर जोधपुर स्थानांतरित किया गया। बालेसर उपखंड अधिकारी श्रीमती कंचन राठौड़ को बालेसर जोधपुर से सिणधरी बाड़मेर, रेवदर सिरोही उपखंड अधिकारी अश्विन के पंवार को भनियाना जैसलमेर व फतेहगढ़ जैसलमेर उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित को जोधपुर जे डी ए मे स्थानान्तरित किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा कुल 237 प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया।