रामदेव बिश्नोई सजनाणी
मानव जीवन के लिए पर्यावरण सुरक्षा बहुत जरूरी है।
जोधपुर – फलोदी उपखण्ड के जाम्भा गांव स्थित जम्भसरोवर धाम मंदिर में शनिवार को एक निवाला वाट्सअप ग्रुप द्वारा मंदिर परिसर में श्रदालुओ को 1100 फलदार पौधों का वितरण किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षक नेता रामनारायण गोदारा खारा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति प्रत्येक मानव की जिम्मेदारी है कि वह इस मौसम में पौधे लगाकर धरती माँ का श्रृंगार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें । वहीं कार्यक्रम में पुखराज पुनिया फोजी ने कहा कि पौधे वितरण की अनूठी मुहिम समाज के युवाओं को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करती है । समूह के एडमिन रामदेव साजनाणी ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि जम्भसरोवर धाम में आने वाले भक्तों के मन में जो वृन्दावन के वनों को देखने की चाह है वह चाह प्रसाद रूपी पौधे ग्रहण करके पूर्ण हो सके । इंजीनियर अशोक विश्नोई ने कहा कि समूह धार्मिक मेलो,सार्वजनिक स्थलों व आस-पास के गाँवों के युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर भारत भूमि को हरा-भरा कर खेजड़ली बलिदान को श्रदांजलि दे सके । भारतीय सैनिक हजारीराम पुनिया ने मानव जीवन में पौधों की उपयोगिता से श्रदालुओ को रूबरू कराया । उन्होंने कहा कि समूह द्वारा जम्भसरोवर धाम में यह अद्वितिय कार्यक्रम है जो युवाओं के सहयोग से पूर्ण हो रहा है । समूह संचालिका श्रीमती राजेश्वरी बिश्नोई ने श्रद्धालुओं को पर्यावरण सरंक्षण के लिए सतत कार्य कर रहे युवाओं का आभार प्रकट किया एवं मातृशक्ति को इस मुहिम में जुड़ने की अपील की । इस कार्यक्रम में हेतराम करीर,मांगीलाल ईशरवाल लोनावला रामजीवन गोदारा शोभा बिश्नोई पुखराज फोजी शेखर राहड़ बाबूलाल अनिल धारणिया अक्की बारासण शिवप्रताप खारा सोहन खिलेरी बुधराम मांजु विकास ढाका मनिस सजनाणी डाक्टर अशोक सुनील भादूसहित अन्य ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।