जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : सोशल मीडिया पर जातिगत पोस्ट वायरल होने से नाराज एक जाति विशेष के लोग शुक्रवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। आरोप है कि नाराज लोग बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव से गाजियाबाद के लाल कुआं तक वाहनों में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर दहशत फैलाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
शनिवार को इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा के पास लोगों ने गाड़ियों और बाइक पर सवार होकर हाथ में लाठी-डंडे लेकर शांति व्यवस्था भंग करने और लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया।जिससे वाहन चालक रास्ता बदलने को मजबूर हो गए। अराजक तत्वों ने शांति भंग करने का प्रयास कर लाल कुआं तक और वापस सादोपुर की झाल तक सड़क वाहन चालकों को परेशान किया। पुलिस देखकर अराजक तत्व फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक करीब दो सप्ताह पूर्व गाजियाबाद के सिहानी गेट के पास दो गाड़ियों में टक्कर होने के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई थी। उसके बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के एक गांव में पंचायत हुई। इसके बाद सड़क पर लाठी डंडा लेकर सड़क पर अराजकता की गई थी।बादलपुर कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।