ब्यूरो चीफ अमर यादव@कीलाईन टाईम्स न्यूज
बालेसर । यू देखा जाय तो सेखाला पंचायत समिति का आलिशान कार्यालय भवन राजस्थान मे सबसे टाँप बना हुआ है लेकिन देखरेख के अभाव इन दिनो पशुओं का चारबाडा़ बना नजर आ रहा है,जगह जगह कचरे के ढैर स्वच्छता का उडा़ रहे है मखौल,वही समिति कार्यालय की बाउंड्री मे दिनभर घूम रहे हैं आवारा पशु ।
बालेसर उपखंड क्षेत्र की सेखाला पंचायत समिति का आलिशान कार्यालय भवन इन दिनो चारो तरफ से गंदगी से अटा पडा़ नजर आ रहा है कार्यालय समय के दौरान आपको समिति कार्यालय की बाउंड्री के अंदर भेड़,बकरी,गाय,भैंस एवं बैल इधर-उधर दिनभर विचरण करते हुए नजर आ ही जाएंगे,वहीं समिति कार्यालय परिसर के चारों तरफ जगह-जगह कचरे के ढेर एवं पशुओं का गोबर इधर-उधर बिखरा हुआ स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा जरुर दिख जायेगा,समिति कार्यालय के मुख्य गेट के सामने आगंतुकों का स्वागत करने के लिए गाय का गोबर के साथ जर्दे गुटके के खाली पाउच के पैकेट दर्जनों की संख्या में आपको जरुर मिलेंगे,वहीं समिति कार्यालय परिसर के अंदर जगह-जगह कबूतरो कि बींटे इधर उधर बिखरी हुई दिखाई देंगी,जो खुले आम स्वस्थ भारत मिशन का मखौल उडा़ रही है,वही समिति का जिम्मेदार अधिकारी बीडीओ 1 सितम्बर से आज दिन तक उपस्थिति पंजिका मे दर्ज उपस्थिति हस्ताक्षर के अनुसार पंचायत समिति कार्यालय से नदारद है,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर के पत्रांक 5233 दिनांक 14 अगस्त 2019 के द्वारा जारी महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर कार्यक्रम के अनुसार सेखाला मे एक सितंबर से तेरह सितंबर के बीच दो सितंबर को भालू अनोपगढ़,चार को लवारन,छःको बावडी़ व देडा़,नो को देवानिया,ग्यारह को सेखाला व तेरह सितंबर को सुखमण्डला मे केम्प हुए,बाकी दिनो मे विकास अधिकारी मूमल गहलोत एक दिन भी कार्यालय नही आई।