Tara ram yadav
बालेसर@ एनएच 125 तुलेसर फाटा पर चार दिन पूर्व बस की टक्कर से घायल बाईक सवार को जोधपुर रैफर किया गया था शुक्रवार के दिन इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक के चाचा ने बस चालक के खिलाफ बालेसर पुलिस थाना मे मामला दर्ज करवाया मृतक के चाचा उम्मेदाराम ने बालेसर थाना मे रिपोर्ट पेश कर बताया की 10सितंबर को उसका भतीज ललित कुमार पुत्र चौथा लाल प्रजापत निवासी मेहोजी नगर जो जोघपुर से घर आ रहा था जोधपुर की ओर से भरी निजी सवारियों की बस तेज गति से बस चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दि तुलेसर फाटा के पास बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसको एमडीएम अस्पताल मे भर्ती कराया गया शुक्रवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।