की लाइन टाइम जिला मुख्य संवाददाता सरूप प्रजापत।
बाड़मेर।प्रजापत युवा शक्ति संगठन के बैनर तले रविवार को चौहटन तहसील के जैसार गांव में एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विशाल जागृति सम्मेलन एवं शिक्षा के क्षेत्र में नारायण सेवा संस्था का मेनिफेस्टो जारी करना बारे में लोगों को अवगत करवाया घर-घर जाकर पंपलेट बांटे एवं इस कार्यक्रम को प्रत्येक आदमी को चलने का आग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन रिणचाराम एवं भला राम हुकमाराम तोगेश कुमार हेमाराम एवं आईदान प्रजापत, राम सिंह प्रजापत अलवर, ने किया।जलाराम लिखमाराम एवं समस्त ग्राम वासियों ने अपने उद्बोधन दिए ज्यादा से ज्यादा नागौर चलने का आह्वान किया।