करीब एक माह पहले गाजियाबाद के बम्हैटा व अच्छेजा गांव के युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को कई जगहों से पथराव व गोली चलने की भी सूचना मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डासना देवी मंदिर में पंचायत बैठाई गई है, जहां दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि करीब महीने भर पहले बम्हैटा व अच्छेजा गांव के युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद जातीय तनाव का माहौल बन गया था, जिसने बीते शुक्रवार को विकराल रूप ले लिया। शुक्रवार को अच्छेजा के युवकों ने बाइक व कार रैली निकालकर शक्ति-प्रदर्शन किया, तो सूचना मिलते ही बम्हैटा के युवक भी नारेबाजी करते हुए पहुंच गए।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के युवक एक बार फिर आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडों के बीच पथराव शुरू हो गया और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई। इसी बीच एक स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के मालिक ने कविनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, दिनभर पंचायतों का दौर चलता रहा, जिसके बाद देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया।