Swroop prajapat badmer
बायतु पंचायत समिति में स्थित ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी का पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार के दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय मगोणी सारणों की ढाणी में हुआ आयोजन सचिव जोधाराम सारण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें कबड्डी खो खो लंबी दौड़ जिमनास्टिक रिले दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रुपोणी बांगड़वो की ढाणी तथा द्वितीय स्थान जे आर मेमोरियल विद्यालय बायतु और छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रुपोणी बांगड़वो की ढाणी द्वितीय स्थान पर जे आर मेमोरियल विद्यालय बायतु रही। खो खो छात्र वर्ग में प्रथम सगरमोणी गोदारों की ढाणी तथा द्वितीय ढोकाली नाडी रही छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान ढोकाली नाडी तथा द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय बांगड़वो की ढाणी रही प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका लक्ष्मण प्रसाद शर्मा तथा सुरेश कुमार और स्कोरर हरीश कुमार सेंवर ने भूमिका निभाई।
कार्यक्रम शुभारंभ के मुख्य अतिथि डूंगरा राम काकड़ और विशिष्ट अतिथि रामाराम गोदारा ACBO बायतु कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि सिमरथाराम पूर्व प्रधान बायतु तथा विशिष्ट अतिथि किस्तुरचंद ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस इस मौके पर भंवरलाल सरपंच बायतु चिमनजी पूर्व सरपंच गोमाराम पोटलिया, ताजाराम बांगड़वा,देवाराम चौधरी, गेनाराम सऊ, महेश चन्द निर्मल PEEO, चुनाराम सारण धनाराम सेवर हरजीराम शेरा राम तगाराम सारण नेमीचंद जैन तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे