अमर यादव जोधपुर।
जोधपुर जिले में भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित 28 सत्य भारती स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के साथ छात्रों में संवर्धन, शिक्षक क्षमता वर्धन, समुदाय भागीदारी पर रैली निकाल कर जनसंपर्क किया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया एवं साफ सफाई कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 6500 से अधिक अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों ने नित्य कर्म,योग एवं खेलों को सार्वजनिक जीवन में अपनाकर जागरूक रहने की अपील भी की। सत्य भारती की टीम ने कार्यक्रम के तहत विद्यालय में प्रधानाध्यापकों सहित सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को जागरूक करने के टिप्स दिए। स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्लास्टिक के निपटान के बारे में भी जानकारी दी।
स्वच्छता पखवाड़े के अंत में विद्यार्थियों की ओर से व्यक्तिगत व सामूहिक चित्रकारी सहित हस्ताक्षर अभियान चलाकर गतिविधियां संचालित की गई। इस मौके पर जिला समन्वयक श्री राम किशोर यादव ने स्वच्छता पखवाड़े के बारे में भारती फाउंडेशन की ओर से विभिन्न प्रकार से स्वस्थ भारत अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जानकारी दी गयी । इस मौके पर रीजनल हैड श्री संदीप सारडा,क्षेत्रीय समन्यवक दुर्गेश शर्मा सहित 28 विद्यालयों के 3600 से अधिक विद्यार्थी, 185 अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित सत्य भारती फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।