गाजियाबाद : नगर निगम के नए नियमों की जमकर उड़ रही हैं धज्जियां

नौशाद अली, संवाददाता : ग़ाज़ियाबाद में नगर निगम द्वारा पालतू पशु कुत्ते के लिए बनाए गए नए नियम की जमकर उड़ रही हैं धज्जियां ताजा घटना इंदिरापुरम क्षेत्र की है जहां पालतू कुत्तों के लिए बनाए गए नए नियम का कोई असर नहीं दिख रहा।

इंदिरापुरम के अलावा गाजियाबाद के नंद ग्राम का तो और भी बुरा हाल है, वीआईपी कोरिडोर कहे जाने वाले राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर बने पार्क में सुबह आम जान से ज्यादा कुत्ते मॉर्निंग वॉक करते हुए देखे जा सकते हैं, गौरतलब है कि नगर निगम ने हाल ही में ये नियम लागू किया है कि यदि कोई भी पालतू कुत्ता सड़क पर पॉटी करते पाया गया तो उसके मालिक से 500 रुपये जुर्माने के वसूले जाएंगे। लेकिन इस नियम का इंदिरापुरम के लोगों पर कोई असर नहीं दिखा। अभी भी पहले की तरह ही लोग अपने पालतू कुत्तों को सड़क पर ही पॉटी कराते दिख रहे हैं। मेयर आशा शर्मा ने बयान दिया था कि ये नियम कड़ाई से लागू किया जाएगा। पर इस नियम की तो धज्जियां उड़ा दी गई हैं। देखते हैं कि नगर निगम अब क्या क़दम उठाता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.