जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद। नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी जुर्माने के विरोध में आज (बृहस्पतिवार) को सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में परीक्षाएं स्थगित कर स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला हैं। हड़ताल के चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर कैब, ऑटो, बस, ट्रक से लेकर हल्के और भारी व्यावसायिक वाहनों को संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इससे उन तमाम लोगों को दिक्कत हो सकती है जो बस, ऑटो या फिर कैब के जरिए हर रोज दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम में नौकरी करने जाते हैं।
ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन का विरोध है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद उनका शोषण किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ई-चालान व्यवस्था का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रही है। चालान काट कर डाक से भेज दिया जाता है लेकिन उसमें यह पता नहीं होती है कि चालान कहां पर काटा गया है। इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स एक दिन की हड़ताल पर हैं। हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल सकता है, जिसके मद्देनजर डीडीपीएस समेत पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे। खासकर जहां पर परिवहन के लिए ट्रांसपोर्टर्स की गाड़ियां लगी हुई हैं। सीबीएसई स्कूल फेडरेशन की तरफ से भी कहा गया है कि हड़ताल के चलते परीक्षाएं स्थगित कर स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। उधर, मोदीनगर-कालिंदीकुंज, यूपी गेट से डासना, गोविंदपुरम से वैशाली-कौशांबी, पुराने बस अड्डे से नोएडा, दादरी से मोहननगर समेत अन्य रूटों भी बसें व ऑटो पूरी तरह से बंद रहेंगी।