जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अक्टूबर से हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। पहली उड़ान हुबली और गुलबर्ग के लिए होगी। हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इस बात की पुष्टि स्वयं हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर ने की है।
हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, तभी से लोग उड़ान का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी अप्रैल से ही उड़ान शुरू हो जाएगी। अब छह माह बाद यहां से उड़ान सेवा मिलना सुनिश्चित हुआ है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और देहरादून के बाद हिंडन एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए फ्लाइट्स मिल सकेंगी। कर्नाटक के हुबली और गुलबर्गा का सफर यहां से हो सकेगा।
स्टार एयरवेज ने हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की सहमति दे दी है। हालांकि कंपनी की ओर से फ्लाइट शुरू करने की तिथि का एलान नहीं किया गया है। बता दें कि सितंबर से ही उड़ान शुरू होने वाली थी, लेकिन हिंडन एयरपोर्ट पर ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका था। हेरिटेज एविएशन कंपनी ने पूर्व में ही हिंडन से देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए नौ सीटर विमान उड़ाने पर सहमति जता दी है।