अमर यादव ब्यूरो चीफ जोधपुर /की लाइन टाइम्स न्यूज़ बालेसर
बालेसर कस्बे में एक दुकानदार पर मामूली विवाद पर चाकू से वार कर दुकानदार को घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है!
बालेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को बालेसर कस्बे में एक दुकान पर मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने दुकानदार जय कुमार पुत्र पारसमल जैन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था! इस मामले में घायल जय कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार पुत्र पारसमल जैन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी बालेसर निवासी विजय सिंह पुत्र उगम सिंह इंदा एवं राजू राम पुत्र भगाराम भील को गिरफ्तार किया है! तथा आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है! बालेसर थाना के सहायक थाना प्रभारी धनाराम नायक ने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा!