धीरपुरा में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर कल

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर को लेकर धीरपुरा मे प्री कैंप आयोजित

अमर यादव@बालेसर/की लाइन टाइम्स न्यूज़

महात्मा गांधी ग्रामोदय शिविर को लेकर सेखाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत धीरपुरा में गुरुवार को प्री कैंप का आयोजन हुआ,प्री केम्प के दौरान प्रारूप की सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई। ग्रामोत्थान शिविर से संबंधित प्री कैंप की तैयारियों हेतु प्रभारी अधिकारी पंचायत प्रसार अधिकारी मगाराम मेघवाल,ग्राम विकास अधिकारी नेमाराम सुथार, कनिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह राठौड़,ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहे।
कनिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि धीरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर कल शुक्रवार को आयोजित होगा। शिविर के दौरान आबादी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को आवासीय पट्टे जारी करने के साथ,सामाजिक सुरक्षा योजना मे विधवा,वृद्धावस्था व विकलांगता पेंशन से संबंधित काम,पालनहार से संबंधित कार्य किए जाएंगे। शिविर को लेकर ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर योजना का फायदा उठाने का आह्वान किया।

Share this news:

One thought on “धीरपुरा में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर कल

Leave a Reply

Your email address will not be published.