सिहानी गेट थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची के जीजा पर ही रेप करने का आरोप लगा है। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता का परिवार सिहानी गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है। उसके पिता एक फैक्ट्री में जॉब करते हैं और मां घरों मे मेड का काम करती है। पीड़िता पास के स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई कर रही है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी उनके बड़े भाई का दामाद है। वह कुछ दिन पहले दिल्ली आया था और उनसे मिलने की इच्छा जताई। ऐसे में उन्होंने ही उसे घर पर आमंत्रित किया था। 10 सितंबर को दोपहर में उनके घर आया। शाम को उनकी पत्नी काम पर गई और तीनों बच्चों को दामाद को संभालने के लिए दे गईं, जहां आरोपी ने मौका पाकर उनकी बेटी के साथ रेप किया। किसी को बताने पर उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी।
रेप के बाद भी 2 दिन घर में रहा आरोपी
रेप के बाद भी आरोपी 2 दिन तक उसी घर में रहा। इस दौरान वह लगातार बच्ची को धमकाता रहा। जिससे बच्ची डर गई और उसने किसी को जानकारी नहीं दी। आरोपी के जाने के दौरान पीड़िता को 10 रुपये देने के साथ एक बार फिर धमकी देकर गया।
डिस्क्लेमर: सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार इस खबर में पीड़िता की निजता का सम्मान करते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।