सोलंकिया तला सरपंच सुसाइड केस के आरोपी के निजी मकान में मिले सहकारी समिति के सरकारी दस्तावेज।
सोलंकियातला। गांव के सरपंच गोपाल सिंह राठौड़ ने ग्राम पंचायत में कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर 24 जुलाई को खुदकुशी कर दी थी । इस मामले में चर्चा में आए आरोपी व्यवस्थापक भोम सिंह के कार्यालय ग्राम सेवा सहकारी समिति सोलंकियातला के सरकारी दस्तावेजों को शुक्रवार को मुख्य कार्यालय सहकारी समिति जोधपुर की टीम अनिल विश्नोई अधिशाषी अधिकारी, राजेंद्र सिंह भाटी अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी, भंवर सिंह कुंपावत सहायक अधिशाषी अधिकारी, बाबू सिंह इंदा ऋण पर्यवेक्षक, देवीलाल व्यवस्थापक ने सरकारी दस्तावेजों को खन्गाला। जो सहकारी समिति सोलंकियातला कार्यालय की जगह आरोपी खेत सिंह व्यवस्थापक सहकारी समिति सेखाला के निजी मकान में मिले।
अनिल विश्नोई ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी सोलंकियातला के सरकारी दस्तावेजों के साथ सहकारी समिति सेखाला के भी कुछ सरकारी दस्तावेज मिले। जिन की फर्द बना रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर इसी मकान के एक कमरे में सील किया। जिसको सोमवार को कार्यालय ग्राम सेवा सहकारी समिति सोलंकियातला के गोदाम में रखा जाएगा जहां से जोधपुर और जयपुर सरकारी समिति के अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों को जांचा जाएगा। ज्ञात रहे कि इसी निजी मकान में पुलिस तलाशी के दौरान 45 लाख 78 हजार 610 रुपए, सरपंच के फर्जी सीलें, नरेगा मस्टर रोल, एटीएम, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास के फॉर्म भारी मात्रा में बरामद किए थे।