गाज़ियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र सीकरी कला व SRM के सामने में एक निर्माण धीन बिल्डिंग गिर गई है,इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी आई,आस पास के लोगो ने बताया कि बिल्डिंग में खटिया सामग्री लगाई जा रही थी जिसके चलते दो मंजिला ईमारत गिर गई। खबर की सूचना मिलने के बाद कुछ पत्रकार की मौके पर पहुँचे तो बिल्डिंग मालिक ने उनके साथ भी धक्का मुक्की व गाली गलौच की,दरहसल बिल्डिंग को बिना नक्शे के बनाया जा था और अपनी कमियों को छुपाने के लिए बिल्डिंग मालिक व उसके गुर्गों ने पत्रकारो के साथ अभद्रता की।इस घटना में घायलों होने की जानकारी भी मिली थी,जिसकी पुष्टि अभी तक नही हो सकी है लेकिन गुप् चुप तरीके बनाई जा रही इस बिल्डिंग के पहले ही गिर जाने से बाद में होने वाला हादसा जरूर ताल गया है।अब देखने वाली बात होगी पुलिस व जीडीए किस प्रकार से इस प्रकार के छुट मइया बिल्डरों पर कब तक काबू पाते है ।