जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद। प्याज के दाम लगातार बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। पिछले एक महीने में प्याज के दाम 40 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं। महंगी हुई प्याज लोगों के बजट पर भी अब असर डाल रही है। उधर, हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छूने को तैयार हैं। विक्रेताओं का कहना है कि दीवाली तक दाम घटने के आसार नहीं हैं।
साहिबाबाद मंडी में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। जबकि फुटकर दुकान इसे 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बेच रहे हैं। गाजियाबाद में इंदौर, नासिक, राजस्थान से प्याज की आवक होती है। हर दिन करीब 14 से 15 गाड़ी प्याज साहिबाबाद मंडी में आती है, जो इन दिनों घटकर तीन से चार गाड़ी रह गई है। दाम बढ़ने से प्याज की बिक्री पर भी असर पड़ा है, ज्यादा मात्रा में प्याज खरीदते थे, वो अब ज्यादा खरीदने से बच रहे हैं।