जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद। दीपावली से पहले शहर की कालोनियां एलईडी स्ट्रीट लाइटों से जगमगा जाएंगी। व्हाइट प्लाकार्ड कंपनी के लाइट बदलने और मेंटेनेंस का काम बंद करने के बाद अब नगर निगम ने अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइटें लगाने की प्लानिंग की है। निगम पार्षद दीपावली से पहले अपने वार्ड में अधिकतम 5-5 लाख की स्ट्रीट लाइटें लगवा सकेंगे। नगर निगम बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर दिया है।
नगर निगम में हजारों की संख्या में ऐसे विद्युत पोल हैं, जिन पर अभी तक स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं है।
व्हाइट प्लाकार्ड कंपनी को दूसरे चरण में ऐसे खंभों पर नई लाइटें लगानी थी, लेकिन इससे पहले ही फर्म ने काम करना बंद कर दिया है। कंपनी की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी खराब होने लगी हैं। ऐसे में सभी पार्षदों ने बोर्ड बैठक में इसको लेकर चिंता जताई थी। त्योहारी सीजन में कालोनियों में अंधेरा होने पर स्थानीय लोग रोजाना पार्षदों से शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में नगर निगम ने अब हर वार्ड में अधिकतम पांच-पांच लाख कीमत की स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय लिया है। सभी पार्षद जल्द ही प्रकाश विभाग को अपना प्रस्ताव बनाकर देंगे। इसके बाद निगम स्ट्रीट लाइटें खरीदेगा और दीपावली से पहले कालोनियों की बंद पड़ी लाइटों को जलाकर सड़कों को जगमग करेगा।