गाजियाबाद। पुलिसकर्मी बता तीन युवकों ने एक महिला से ढाई लाख रुपये के जेवर ठग लिए। पीड़िता ने सिहानीगेट थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट निवासी विजय भाटिया निजी कंपनी से सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह वह घर के पास स्थित केनरा बैंक में काम के लिए जा रही थीं। जब वह बैंक के पास पहुंचीं तो इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और कहा कि बाइक पर खड़ा युवक आपको बुला रहा है। महिला युवक के पास पहुंची और कहा कि आपको नहीं जानती। इस पर युवक बाइक से उतरा और उनके पैर छूए। आरोपी ने कहा कि वह पुलिस में है। इसी दौरान एक और अन्य युवक आ गया। उन्होंने उसे फर्जी लूट की सूचना दी। सूचना के बाद आरोपियों ने महिला से अपनी ज्वेलरी बैग में रख लो। महिला ने डायमंड की अंगूठी और सोने का कंगन उतारा। इसी दौरान एक युवक ने देखने को बोला। इसी दौरान तीनों ने नकली कंगन एक कागज में रख उन्हें पकड़ा दिया। कहा कि इनको बैग में रखकर ले जाओ। कभी आपके साथ भी लूट हो सकती है। महिला ने कागज को बैग में रख लिया।
कागज में लपेट कर दे दिए प्लास्टिक के कंगन
कुछ देर बाद पीड़ित महिला ने बैग खोला और कागज को देखा तो उसके अंदर दो प्लास्टिक के कंगन रखे हुए थे। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर बैंक का सुरक्षाकर्मी और आस-पास के लोग वहां आ गए। पीड़िता ने डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके।
सीसीटीवी में दिख रही बाइक
ठगी की घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी है। किसी भी फुटेज में आरोपी दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनकी बाइक दिखाई दे रही है, लेकिन उसका नंबर दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस ने अन्य स्थानों से भी फुटेज निकलवा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।