Post Views:
331
गाज़ियाबाद के थाना सिहानी गेट के अंतर्गत गांधी नगर केनरा बैंक के पास में लुटेरों ने खुद को पुलिस वाला बता एक महिला से पहले ठगी करनी चाही ओर जब वो नाकाम रहे तो उन्होंने महिला को लूट लिया ओर फरार हो गए ।
जी हा भले ही गाज़ियाबाद पुलिस लगातार ऑपरेशन क्लीन चला बदमाशो को अपाहिज बना रही है। लेकिन इसके बाद भी बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है, ओर ऐसा ही एक मामला आज थाना सिहानीगेट में सामने आया है, जहां गांधी नगर केनरा बैंक में विजय भाटिया नाम की महिला किसी काम से जा रही थी तभी बाइक सवार दो व्यक्ति उस महिला को सड़क से दूसरी तरफ ले जाकर पीड़िता से कहा घबराओ नहीं में पुलिस वाला हूं। ओर लगातार हो रही अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए जनता को जागरूक कर रहा हूं । पीड़िता के अनुसार एक ओर व्यक्ति जो गले में चेन पहनकर खड़ा था उसे उस कथित पुलिस वाले ने बुलाया और उसके दो तीन थप्पड़ मारकर उससे चेन उतारने को कहा जिससे उसने चेन उतार कर उसे दे दी। जिसे उसने कागज में लपेट के उसे वापस कर दिया। ओर उसके बाद बुजुर्ग महिला के हाथ के कंगन ओर उगली से अंगूठी उतरवाई ओर उससे लेने का प्रयास किया जिसका बुजुर्ग महिला ने विरोध किया। जिसके बाद फर्जी पुलिस वाले ने महिला से सारा सामान झपट लिया ओर अपने दूसरे साथी के साथ फरार हो गया घटना के बाद पुलिस मोके पर पहुंच कार्यवाही में जुट गई है ।बाइट :- विजय भाटिया ( पीड़ित बुजुर्ग महिला )रिपोर्ट :. जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद