दो अक्तूबर से राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर वाहन भरेंगे फर्राटा

इस नवरात्र शहर के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण दो अक्तूबर को राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर की मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन का उद्घाटन करेगा। इसके बाद फ्लाईओवर पर दोनों ओर से वाहन फर्राटा भरेंगे। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर हमेशा जाम की समस्या रहती थी। मेरठ और मोहननगर-दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। जाम लगने से 10 मिनट का सफर 40 मिनट में पूरा होता था। प्राधिकरण ने इस समस्या से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया था। इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम चल रहा था। जीडीए ने पहले 31 अगस्त तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने की डेडलाइन तय की थी, लेकिन तय समय पर काम पूरा नहीं हो सका। इसके बाद 10 सितंबर तक काम पूरा करने का दावा किया गया गया था, लेकिन जब भी यह काम पूरा नहीं हुआ। ऐसे में अब नवरात्र में दो अक्तूबर को फ्लाईओवर खोलने की बात प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से की जा रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.