अमर यादव बालेसर
ब्लॉक देचू के सीबीईओ चुनाराम मकवाना का स्थानांतरण हो जाने पर उन्हें विदाई समारोह रखकर विदाई दी गई।
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर देचू ब्लॉक के अध्यक्ष राज कटारिया ने बताया की सीबीईओ चुनाराम मकवाना का स्थानांतरण देचू से बालेसर हो जाने पर मकवाना को साफा एवं माला पहनाकर भव्य विदाई दी गई। इस दौरान एसीबीईओ मोहन देवासी,आरपी खेत सिंह,रामूराम भाटिया सभाध्यक्ष भैराराम लवा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ, दीपा राम कड़ेला,मांगीलाल सगरा,आसुराम चौहान,मांगीलाल कथीरिया,कमल कटारिया चनणाराम सहित अनेक शिक्षक व ग्रामीण जन मौजूद रहे।