गाजियाबाद : SSP का बड़ा एक्शन, रिकवरी में हेराफेरी पर लिंक रोड SHO समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गाजियाबाद पुलिस की छवि खराब करने और बरामद रिकवरी से 70 लाख का गबन करने के आरोप में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने इस मामले में लिंक रोड की थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी चौहान समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक थाना लिंक रोड पर मुकद्मा अपराध संख्या 176/19 धारा 409/120बी/411/34 आईपीसी में ATM से CMS के कर्मचारियों द्वारा गबन किए जाने से सम्बंधित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में विवेचक थाना प्रभारी लिंक रोड लक्ष्मी चौहान द्वारा
24 सितंबर की रात्रि में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अभियुक्त राजीव सचान व आमिर को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से फ़र्द बरामदगी के आधार पर 45 लाख 81 हजार 500 रूपये बरामद दिखाएं गए।

इस मामले में CO साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्र द्वारा दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त राजीव सचान द्वारा लगभग 55 लाख रूपये तथा अभियुक्त आमिर द्वारा लगभग 60 -70 लाख रूपये बताया गया। अभियुक्तों से बरामद धनराशि व फ़र्द बरामदगी में बताई गयी धनराशि में लगभग 70 लाख का अंतर पाया गया। जिसके आदार पर एसएसपी सुधीर कुमार ने प्रभारी थाना लिंक रोड श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान, दरोगा नवीन कुमार पचौरी, सिपाही बच्चू सिंह, फराज, धीरज भारद्वाज , सौरभ कुमार व सचिन कुमार की भूमिका संदिग्ध पाए जाने एवं पुलिस की छवि खराब करने पर निलम्बित किया गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.