समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
समस्या का जल्दी समाधान नहीं किया तो कलेक्टर कार्यालय के आगे देंगे धरना
Key line times news/Nirmal jain
सेतरावा क्षेत्र के सोमेसर गांव में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत चल रही है गांव के सूरज जैन ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से पानी नहीं आ रहा है जिससे गांव में पानी की समस्या हो रही है समस्या को देखते हुए अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद मैं भी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया।
वीडियो भी देखें पूरा👇👇👇
सूरज जैन ने बताया कि ग्रामीणों ने समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल करें नहीं तो हम सब ग्रामीण एक साथ जाकर कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना देंगे । इस मौके पर रामसा माली, अमृतलाल, धनराज जैन, महेंद्र जैन, दिनेश, सुमेर सिंह, रूप सिंह ,सांग सिंह ,भवरलाल दर्जी, खेताराम चौधरी, सवाई राम जाट, ललित खत्री, मदन खत्री, आदि कई ग्रामवासी मौजूद थे।