हिमांशू आर्या, क्राइम रिपोर्टर, गाजियाबाद सुभम त्यागी का माननीय नेता श्री के0सी0 त्यागी व बड़े भाई श्री अमरीश त्यागी जी चैयरमेन(पावर लिफ्टिंग असोसिएशन दिल्ली) के लोहिया नगर आवास पर स्वागत किया और बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया माननीय नेता श्री के0सी0 त्यागी व बड़े भाई श्री अमरीश त्यागी जी चैयरमेन(पावर लिफ्टिंग असोसिएशन दिल्ली) व पश्चिम उत्तर-प्रदेश के प्रभारी व जेडीयू के महासचिव युवा माननीय भी इमरान इलाही सहित प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पटेल जी एवं सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से सुक्रगुजार हु की उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी। में पूरी निष्ठा ओर लगन से इस पद पर रहकर पार्टी के हित मे कार्य करूँगा एवं जदयू की नीतियों को जन- जन तक पहुचाने का कार्ये करूँगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शुभम कुमार,ज़िला महासचिव अरशु अहमद,ज़िला सचिव हरविंदर सिंह,ज़िला कोषाध्यक्ष अरुण लूथरा,मीडिया प्रभारी फुरकान मालिक,एवं ज़िला कार्याकर्णी सदस्य-विशाल त्यागी, शोएब,अमन, साकिब,हिमांशु आर्य,सोनू पंडित आदि मौजूद रहे।