रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता
मुकाम।असोज मास की अमावस्या के अवसर पर हर वर्ष की भांति भरे जाने वाले जंभेश्वर मेला मंदिर मुकाम इस वर्ष भी कल शनिवार को हर्षोल्लास के साथ नोखा के मुकाम स्थित जंभेश्वर भगवान के समाधि स्थल पर भरा जाएगा । यह मेला इसलिए भी चर्चा में रहता है क्योंकि इस मेले में हरियाणा से मेला विशेष ट्रेन आती है और उसमें हजारों श्रद्धालु मेले में अपनी आस्था की डुबकी लगाने आते हैं मेले के दौरान आयोजित होने वाली विशाल धर्म सभा के दौरान शैक्षणिक क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में सरकारी सेवा के क्षेत्र में पर्यावरण और जीव रक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले की पूर्व संध्या पर पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में अनेकों पर्यावरण सेवकों ने मेला परिसर में पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग नहीं करने बाबत दुकानदारों से आग्रह करते हुए पर्यावरण चेतना रैली निकाली और मेला परिसर में बिखरीपॉलिथीन की थैलियां व अन्य कचरे को इकठ्ठा कर नस्ट किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी रामनिवास हांणियाँ श्रवण गोदारा कुड़छी भंवरी बिश्नोई नीतू बिश्नोई मनफूल खिलेरी रमेश गोदारा अनिल बिश्नोई जगराम बिश्नोई बिड़दाराम बुद्धाराम मनीष हरिशंकर किसनाराम मोहित सहित अनेकों पर्यावरण सेवक उपस्थित थे।पर्यावरण प्रेमी रामनिवास हांणियाँ ने बताया कि शनिवार को मेला परिसर को पूर्ण रूप से पॉलिथीन मुक्त बनाए रखने के लिए निज मंदिर मुकाम से समराथल धोरे तक पर्यावरण प्रेमियों की ओर से पर्यावरण चेतना रैली निकाली जाएगी और मेला परिसर में कांच की गिलास मिट्टी के कप और कपड़े की थैलीया भी वितरित की जाएगी।