की लाइन टाइम जिला मुख्य संवाददाता सरूप प्रजापत हीरा की ढाणी
बाड़मेर।प्रजापत युवा शक्ति संगठन बाड़मेर द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को नागौर में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व जागृति सम्मेलन आयोजित हो रहा है ।उसके तत्वाधान में शुक्रवार को प्रजापति युवा शक्ति संगठन बाड़मेर के सक्रिय कार्यकर्ता रिणछाराम, भलाराम ,आईदान प्रजापत ,नांनगा राम ,भोमाराम द्वारा मंगले की बेरी, अडेल, मिठड़ा, मालपुरा ,छोटू , आदि गांव का दौरा कर प्रचार किया गया एवं लोगों को प्रजापति युवा शक्ति संगठन से जुड़ने के लिए अपील की गई ।एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागौर चलने का आह्वान किया ।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर प्रजापत समाज का ऐसा आयोजन पहली बार आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश के कहीं महान योद्धा क्रांतिकारी राजनेता एवं अधिकारीगण प्रजापत समाज के पधारेंगे एवं एकजुट रहने की अपील की गई ।
शिक्षा के क्षेत्र में एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विचार विमर्श इस कार्यक्रम में किए जाएंगे। समाजहित के लिए हमेशा सहयोग के लिए प्रजापति युवा संगठन बाड़मेर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कार्यक्रम शुरू किया गया।