हिमांशू आर्या, क्राइम रिपोर्टर, गाजियाबाद : एक जनपद एक उत्पाद के तहद राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मार्शल महल में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम का सूक्ष्म, लघु एवं माध्य्म उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेसम उद्योग, वस्त्र उद्योग प्रदर्शनी का मार्शल महल में फीता काटकर सुभारम्भ किया।इस दौरान मुख्य
अतिथि ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना का उद्देश्य देश के हर युवा वर्ग को स्वालंबी बनाना है। ताकि आने वाले समय मे कोई भी वर्ग बेरोजगार नही रहे।इस देश की परंपरा रही है कि यह के देशवासियों ओर नागरिको ने खुद काम किया और दूसरे को भी काम दिया रोजगार उपलब्ध कराया एवं अवसर प्रदान किया।इस कड़ी के अंतर्गत हर नोजवान नागरिक को रोजगार के अवसर साथ ही देश की परम्परा को भी जीवित रखने की कोशिश की जा रही है।साथ ही इस के अंतर्गत देश के नोजवान को रोजगार के अवसर उपलब्ध करना और स्टार्टअप करना है।ताकि आने वाले समय मे युवा स्वालंबी बने और अन्य को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सके।साथ ही आपको बताते चले कि भुतपूर्व एवं वर्तमान में भी नोजवानो ने स्टार्टअप के जरिए रोजगार किया
है।इस दो दिवसीय उधम समागम में विभिन्न उत्पादों के मॉडल प्रदर्शित किए गए।जिसमे सौ से अधिक स्टाल लगाए गए एवं इनमे विभिन्न प्रकार के उत्पादों के मॉडल प्रदेर्शित किये गए।जैसे- स्टील उद्योग, प्रोडक्ट पैकिंग, मशीनों के माध्यम सूत काटना,खादी उद्योग,कपड़ा उद्योग के साथ विभिन्न उधमियों ने अपने स्टालो पर प्रोडक्ट प्रदर्शित किए।इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण – चंद्रयान-2 व पीसीएलवी रॉकेट का मॉडल, एवं सोलर चालित स्कूटी सहित बाइक संसोधित की हुई संस्कार एजुकेशन ग्रुप के छात्र द्वारा रही।प्रियदर्शिनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि ने भी मशीन के द्वारा सूत काटा एवं प्रत्येक स्टाल पर जाकर सभी के प्रोडक्ट की जानकारी ली।इस दौरान अपर आयुक्त मेरठ उदईराम, सिंडिकेट बैंक के छेत्रये प्रबंधक मेनी, सी0ई0एल महाप्रबंधक अतुल भार्गव, इसरो वैज्ञानिक दयानंद सिंह, यूपीएसआईडीसी आरएम इसमीता सिंह,एडीएम एलए मदन गवायला, उद्योग जिला एवं प्रोत्साहन केंन्द्र उपायुक्त वीरेंद्र शर्मा, एल डी एम एपी यादव, ग़ाज़ियाबाद इंडस्ट्री फेडरेशन अध्यक्ष अरुण शर्मा, एस एस जीटी अध्यक्ष हरिओम चौटाला, नंद शर्मा, राजीव अरोड़ा, सुनिल दत्त,सुनील कालरा, कैलास अरोडा, बलभ रहेजा,रमित गोयल, जितेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे साथ ही मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया।