करीब तीन वर्षों से अधिक चले निर्माण कार्य के बाद डासना से हापुड़ के बीच 22.30 किलोमीटर का छह लेन नेशनल हाईवे और उसकी दोनों साइड में दो-दो लेन की सर्विस रोड बनाई गई है। पिलखुवा में करीब पांच किलोमीटर की 150 पिलर की एलिवेटेड रोड बनाई गई है। इसके साथ ही बाकी हिस्सों में ओवर ब्रिज व अंडरपास भी बनाए गए हैं। अब केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह इस हिस्से का लोकार्पण करेंगे, जिसको लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरपी सिंह का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब ट्रैफिक मैनेजमेंट, लाइट व अन्य काम 50 दिन के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद पूरे एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी।