बाल सभा का आयोजन

तारुराम यादव@बालेसर

बालेसर राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवनगर के ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी जी के उपलक्ष में बाल सभा का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का रहा। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने सामाजिक बुराईयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का अंतिम चरण गीत का था। इसमें बच्चों ने मन मोहक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य इमरान खान ने बच्चों को बताया कि उन्नति का क्षेत्र केवल किताबी शिक्षा ही नहीं अपितु उनका क्षेत्र खेल या संगीत के भी होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस विद्यार्थी में जो प्रतिभा होती है, उससे उसका विकास करना चाहिए। इस सरपंच भवरलाल, ग्राम विकास आधिकारी अंगद मीना, जसवंतसिंह सज्जनसिंह करणसिंह,दयाराम चौधरी गुलाबदान चारण, मनीष सोलंकी इस मौके उपस्थित थे

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.