ताराराम यादव बालेसर
बालेसर उपखंड क्षेत्र के केतु हामा गांव में बीती रात्रि को विद्युत करंट से पति पत्नी की मृत्यु हो गई। मृतक कृषक जसा राम पुत्र कानाराम उम्र 45 वर्ष व उसकी पत्नी मृतका प्रेमी देवी उम्र 40 वर्ष दोनों ट्यूबेल पर कृषि कार्य कर रहे थे। सोमवार को सुबह मृतक जसाराम का पुत्र अपने घर से चाय लेकर नलकूप गया तब घटना का पता चला।
उपखंड अधिकारी महावीर सिह जोधा व शेरगढ़ थाना प्रभारी भवानी सिंह जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को लेकर बालेसर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक जसाराम के भाई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की शुरू की गई है।