राष्ट्रीय कैडेट कोर 7 मदुरै बटालियन का उभरता सितारा शाहरुख…. सतीश जैन

सतीश जैन, राज्य विशेष संवाददाता तमिलनाडु

Key line times

मदुराई के राष्ट्रीय कैडेट कोर 7 बटालियन के छात्र शारुक ने साउथ जोन शूटिंग प्रतियोगिता2019 में इरोड में आयोजित 50 मीटर शूटिंग में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल ,तमिलनाडु ओपन स्टेज शूटिंग चैंपियनशिप2019 कोयंबतूर में आयोजित मे एक गोल्ड मेडल पिछले साल दिल्ली में आयोजित थल सैनिक कैप शूटिंग प्रतियोगिता 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल जीते अब तक की शूटिंग प्रतियोगिता में 6 मेडल जीत चुके हैं बचपन से भारतीय सेना से प्रभावित और कॉलेज में आने के बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़े 2 वर्षों में काफी कुछ सीखा राष्ट्रीय स्तर पर खुद को प्रस्तुत कियामदुरई एनसीसी में सूबेदार सजीव से शूटिंग मे प्रेरणा और ट्रेनिंग ली । शूटिंग के क्षेत्र में इनकी प्रतिभा को पहचाना और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लेफ्टिनेंट कर्नल जीत बहादुर सिंह ने शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी सुविधाएं प्रदान की। आज भी यह रोज 2 घंटे अभ्यास करते हैं अभी अभ्यास के दौरान उनकी पढ़ाई सुबह प्रभावित होने पर रात रात जागकर पढ़ाई कर रहे हैं भविष्य में इनकी योजना सिविल सर्विस सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं मदुरई नेशनल कैडेट कोर ने इनकी प्रतिभा को पहचाना और और उनकी प्रेरणा से यह बहुत आगे बढ़े और अब तक यह मुकाम हासिल किया और अपने शहर जिला राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.