मदूरै मे आयोजित “हिंसा मुक्त विश्व जैन प्रदर्शनी” मे गुजें “जीयो और जीने दो” तथा ” अहिंसा परमो धर्म” के नारे…सतीश जैन

सतीश जैन, राज्य विशेष संवाददाता तमिलनाडु

Key line times

हिंसा मुक्त विश्व् जैन प्रदर्शनी में जीओ और जीने दो व् अहिंसा परमो धर्म की रही गूँज रविवार ..मदुरै.. मदुरै जैन संघ एवं वन्दे शासनम् वन्दे मातरम् मंडल के तत्वाधान में स्थानीय श्री आराधना भवन में दो दिवसीय हिंसा मुक्त विश्व् जैन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन श्री सुमतिनाथ जैन नया मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बाबुलाल गुलेच्छा, श्री सांचा सुमतिनाथ राजेंद्र जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी मीठालाल संखलेचा, श्री तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तिलोकचन्द हरण ने किया । इस दौरान सकल मदुरै जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुनिराज श्री भुवन भूषणविजय म.सा. आदि ठाणा 3 की प्रेरणा से जैन धर्म पर केन्द्रित प्रदर्शिनी में विभिन्न स्टालों पर जैन धर्म, पापस्तानक्, नवकार मंत्र, जैन ग्रन्थ, जैन त्यौहार, जैन जीवन जीने की शैली, जैनों के पवित्र तीर्थ, अहिंसा परमोधर्म का संदेश, 18 चीजो से दूर रहने का संदेश, दान, शील, तप व भाव के विषय जल ही जीवन है,शाकाहारी बनें, साधू- साध्वी की जीवन शैली, श्रावकों के नियम, जीवों की परिभाषा, मोक्ष मार्ग, आदि कुल 16 स्टॉल के माध्यम से संस्कार वाटिका के बच्चे व शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं वन्दे शासनम् वन्दे मातरम् के युवाओं ने जैन धर्म से जुडी बाते को तस्वीरों और मल्टी मीडिया के आधार पर बताया ।

धर्म को निजी जीवन में कैसे उतारे, पापो से कैसे बचा जाए। किस तरह का खाना खाया जाए ताकि हिंसा कम हो, हम कैसा कर्म करें । जैन धर्म के त्यौहारों का क्या महत्व है, जैन साधू- साध्वी का विहार, आहार, एवं दिनचर्या आदि के विषयों को वाटिका के बच्चों एवं शिक्षको ने अपने अपने अंदाज में दर्शकों को बताया और अपने निजी जीवन में उतारने की बात कही । जैन प्रदर्शनी को देखने के लिए जैन समाज एवं सर्व समाज सहित शहर के तमिलभाषी लोग में नगर के तमिलनाडु सरकार के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी, उधोगपती,डॉक्टर,अधिवक्ता, व्यापारी सहित करीबन सात सौ की संख्या में लोग जुटे । एवं 150 लोगों ने लिखित में माँसाहार को त्यागने का निश्चय किया एवं संकल्प लिया। मुनिराज भुवन भूषणविजय म.सा. ने लोगो को जैन प्रदर्शनी से जीवन में प्रेरणा लेने का आह्वान किया । जैन प्रदर्शनी में संस्कार वाटिका व पाठशाला के करीबन 150 से अधिक बच्चों ने चित्रों व संदेशों को प्रदशिर्त किया । दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व् कल्याण के लिए मदुरै नगर के तीनों मन्दिरों में विशिष्ट महापूजा का आयोजन हुआ । जिसमे लोगों ने भाग लेकर भव्य आंगी दर्शन व मंदिरो की साज सजावट को निहारा एवं परमात्मा से परिवार की खुशहाली की कामना की ।इस दौरान रत्नवेलु पूर्व अध्यक्ष तमिलनाडु चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, जगदीश्वरन अध्यक्ष तमिलनाडु चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, के. सेल्वराजन तहसीलदार मदुरै नार्थ, मणिवणणन सर असीटेंड कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, वेंकटेश हिन्दू मुन्नानी संगम विभाग प्रभारी, डी.एम.बालाकृष्णन अधिवक्ता मद्रास हाई कोर्ट, सुरुकुमार असीटेंड कमिश्नर ऑफ़ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर मदुरै टाऊन,पार्थसारथी मदुरै सेंटल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ए.श्रीनिवासन मदुरै रेल मंडल राजभाषा अधिकारी,एवं श्री संघ श्रावक- श्राविकाएं बच्चों मौजूद रहे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.