मालाराम जाणी :: रिपोर्टर @बापिणी
बापिणी (नौसर): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती एवं हिदुस्तान के प्रधानमंत्री रहे आदरणीय शास्त्रीजी की जयंती पर आज एच के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एंव शिक्षकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकालकर ग्राम मुख्यालय पर साफ सफाई की । एवं पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश दिया ।
इस दौरान संस्था प्रधान जयकिशन बिश्नोई ने बताया की गाँधी जयंती पर हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए स्वच्छ भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत , शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने आदि जानकारी बच्चों की दी। विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षको ने व्यापारमंडल से अपने -अपने प्रतिष्ठान के आगे एंव आसपास साफ -सुथरा रखने का आग्रह किया ।
विद्यर्थियों के इस आग्रह को ग्राम के सभी व्यापारियों ने माना एंव भरोसा दिलाया की भविष्य में प्रत्येक दुकान के आगे कचरापात्र रखा मिलेगा । तथा पॉलीथिन का उपयोग नही करने का भी संकल्प लिया । इस दौरान सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला।