गांधी जयंती पर एस0एस0पी सुधीर कुमार सिंह ने दिलाई सपथ

की लाइन टाइम्स
संवाददाता – हिमांशु आर्य
ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय पर्व ग़ांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन ग़ाज़ियाबाद स्थिति कवर्टर गार्ड पर श्री सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ट पुलिस अधिक्षक ग़ाज़ियाबाद द्वारा ग़ांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण/माल्यार्पण व गार्ड द्वारा अभिवादन सहित राष्ट्रीय सेल्यूट किया गया।

सलामी परेड के बाद एस0एस0पी महोदय द्वारा प्रतिज्ञा परेड को ग्रहण करवाई गयी।
एस0एस0पी सुधीर कुमार सिंह ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए बताया कि आज का दिन हमारे लिए सौभाग्य का दिन हैं। आज हम सभी लोगो की यह प्रतिज्ञा ग़ांधी जी के प्रति सच्ची सर्द्धांजली होगी की हम उनके बताये मार्ग का अनुसरण करे तथा उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, परिश्रम के साथ पालन करे तथा कोई भी इस कार्य ना करे जो कि हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को हानि पहुचाये।
इसके अतिरिक्त हमे अपने आस-पास सफाई का विशेष धयान देना एवं दुसरो को भी उसके लिए प्रेरित करना चाहिए। देश की की सफाई एकमात्र सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नही है क्या इसमें नागरिकों की कोई जिम्मेदारी नही है, हमे इस मानसिकता को बदलना होगा।

ग़ांधी जी ने स्वन्त्रता से पहले स्वस्थ रहना और इसके तहद स्वच्छता को भक्ति के बराबर माना और कहा की जो परिवर्तन आप दुनिया मे देखना चाहते हो वह सबसे पहले अपने आप मे लागू करे।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों द्वारा स्वच्छ अभियान के अंतर्गत अपनी बेरिक, मेस एवं शौचालयों के आसपास की सफाई की गई। पुलिस कर्मियों एवं प्रशिष्य के द्वारा नगर निगम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ग़ाज़ियाबाद द्वारा आयोजित दौड़ में प्रतिभाग किया गया। पुलिस लाइन परिसर को पॉलीथिन मुक्त किया तथा सभी पुलिस कर्मियों ओर उनके परिवारीजनो से आव्हान किया गया की अपनी परिसर को पॉलीथिन मुक्त एवं स्वच्छ रखे।
इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक,श्री प्रकाश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री महिपाल सिंह छै0 यातायात,श्री आर0के0 सिंह सहायक रेडियो अधिकारी,श्री मुनेंद्र प्रताप सिंह चौहान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ग़ाज़ियाबाद, श्री रमेश चंद यादव निरीक्षक परिवहन शाखा,उ0नि0स0पु0श्री लखीम सिंह,अन्य अधि0/कर्म कण उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.