बालेसर कॉलेज में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
बालेसर कस्बे के बालेसर काॅलेज में गांधी जंयती के उपलक्ष में राणा उगमसिंह इन्दा बालेसर काॅलेज में , छात्रों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्रसघ अध्यक्ष टीकम सांखला पूर्व छात्रसघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, दमाराम, भंवराराम, अशोक, प्रेम, कहि छात्र उपस्थिति थे।
वही बालेसर कस्बे के देवनगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गांधी जंयती के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और इस दौरान कई स्टूडेंट्स भाषण प्रतियोगिता व रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जिसमें स्कूली बच्चे बढ़चकर हिस्सा लिया हैं। इमरान खान, गुलाबदान, दयाराम, ग्राम विकास आधिकारी अंगद मीना करनसिंह उपस्थित थे।