Nirmal jain/key line times news
बालेसर । श्री शारदा आदर्श माध्यमिक विद्यालय बालेसर दुर्गावता में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई विद्यालय परिवार द्वारा रैली निकालकर स्वस्छ भारत अभियान की जानकारी तथा बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता घर की स्वच्छता एवं हमें देश को स्वस्थ भारत बनाने की प्रेरणा के लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर गांधीजी के आदर्श कार्य को बच्चों ने अपने अपने विचार प्रकट करने के साथ सांस्कृतिक तथा निबंध प्रतियोगिता पौधारोपण कार्यक्रम आदि के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ 150वीं जयंती मनाई गई।
इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन कंवर राव ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने तथा गांधीजी के तीन बंदरों से हमें जो शिक्षा मिलती है उनके बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया बुरा मत देखो बुरा मत सुनो बुरा मत बोलो प्रधानाध्यापक गुलाब सिंह राव ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर अध्यापक गण राजेंद्र शर्मा चेतन सांखला मनोहर सोलंकी सवाई सिंह दिलीप सिहं राकेश सांखला हरि सिंह राव ललिता शर्मा तारामती वैष्णव उपस्थित थे।