बालेसर। राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा नेपाल कंवर ईंदा पुत्री सवाई सिंह ईंदा ने जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता “देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण:सबका साथ,सबका विकास ,सबका विश्वास” में तृतीय स्थान प्राप्त किया।नेहरू युवा विकास केंद्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में नेपाल ने अपनी वक्तव्य कला से निर्णायकों एवं श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। महाविद्यालय आने पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने नेपाल को विजयतिलक लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय लक्ष्मीनारायण ,सहायक आचार्य सुनीता चावड़ा,सहायक आचार्य इंदु कुमावत,सहायक आचार्य सूरजमल सैनी,कैलाश सैनी, पृथ्वीराज, जीतेंद्र,महासचिव विनीता,पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।