गाजियाबाद : गर्दन की नस दबाकर लोगों को बेहोश कर लूटने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : गर्दन की नस दबाकर लोगों को बेहोश कर लूटने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खोड़ा थाना पुलिस ने बदमाशों को बुधवार रात मुठभेड़ के बाद पकड़ा। आरोपियों से लूटे गए 11 मोबाइल, 3 लैपटॉप, तमंचा और अन्य सामान मिला है। ये सभी खोड़ा और कवि नगर थाने से लूट के मामले में वांछित थे। यह बदमाश कंधे व गर्दन की नस दबाकर लोगों को बेहोश करने में माहिर हैं। लोगों को बेहोश करने के बाद यह लूट की वारदात कर फरार हो जाते थे।


सीओ इंदिरापुरम केशव कुमार ने बताया कि खोड़ा थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह टीम के साथ बुधवार रात 1:30 बजे खोड़ा नहर पटरी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 3 संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो युवकों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश राहुल सिंह तोमर, अभिषेक और योगेश कुमार खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं।

20 से ज्यादा वारदात कीं
वहीं, खोड़ा थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुनसान इलाके में राहगीरों को निशाना बनाते थे। विरोध करने पर तमंचा दिखाकर डराया जाता था। इसी दौरान एक बदमाश राहगीर का गला व कंधा दबाकर उसे बेहोश कर देता। इसके बाद बदमाश पर्स और मोबाइल लूट लेते थे। तीनों आरोपित दिल्ली-एनसीआर में 20 से ज्यादा वारदात कर चुके हैं। इनके खिलाफ कवि नगर और खोड़ा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद गुरुवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। गिरोह के 2 और बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को खोड़ा थाने में लूट के 2 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.