की लाइन टाइम्स न्यूज़/अमर यादव की रिपोर्ट
बालेसर । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बालेसर क्षैत्र का दौरा करते हुए आमजन से मिले, आमजन से रुबरु होते हुए शैखावत ने अभाव अभियोग सुने, विभिन्न शोक सभा में शिरकत की। इस अवसर पर शेखावत ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए शेखावत ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं, शेखावत ने बालेसर मे पुखराज सांखला(जैन), महावीर जैन के माताजी पतासी देवी के निधन पर शोक सभा मे शामिल हुए,शैखावत के साथ राणोसा प्रताप सिह इंदा,करनसिंह गोगादेव, सवाईसिह इंदा,अमरसिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी शोक सभा मे शरिक हुए।