अमर यादव@जोधपुर । जोधपुर के चौपासनी में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत का एक निजी कार्यक्रम में स्वागत किया। चौपासनी फनवर्ड के पास आदेश शॉपी शोरूम के शुभारंभ के मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शेखावत शरीक हुए। कार्यक्रम में शेखावत का जोधपुरी साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महंत कैलाशनाथ महाराज भलासरिया, शिवगिरी महाराज शेरगढ़ मठ, पूर्णनाथ महाराज, मारवाड़ राजपुत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कंवरसिंह केतु मदा, महेंद्रसिंह रायसर, जालमसिंह भलासरिया, मनोहरसिंह डेढा, किशोरसिंह गोगादेव केतु, पार्षद चैनसिंह इन्दा, पीसीसी सदस्य जसवंतसिंह इन्दा, खुमानसिंह जोधा, करणसिंह केतु हामा, जसवंतसिंह देवातु, उम्मेदसिंह केतु, श्रवणसिंह, हरिसिंह, दिलीपसिंह भलासरिया, दीपसिंह डेढा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।