प्रवीण शर्मा @ तेना
शेरगढ़ के तेना क्षेत्र के तेना गाँव मे चल रहे नो दिवसीय गरबा महोत्सव सोमवार को पूर्ण हुआ| जिसमे गाँव के समस्त युवा साथियो माता एवम बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया| सोमवार रात को 8 बजे शुरू हुआ गरबा महोत्सव में माताजी की आरती के साथ समस्त क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई अच्छा नृत्य करने वाली बालिकाओ को तथा भाग लेने और महोत्सव में सहयोग करने वालो को इनाम प्रदान किया गया।
आयोजन कर्ता ने बताया कि दशहरे के दिन शाम को 6 बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा| इससे पहले पूरे क्षेत्र में भगवान राम सहित कई प्रकार की झांकिया निकाली जाएगी|