अमर यादव@बालेसर ।
विजयादशमी के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त के अनुसार आज सुबह 10:00 बजे चाबा शेरगढ़ में हरीओम फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ होगा।
सुनील शर्मा ने बताया कि मंगलवार 8 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे विजयादशमी के पावन पर्व के मौके पर शुभ मुहूर्त के अनुसार संतों के सानिध्य में चाबा शेरगढ में हरीओम फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ होगा।
इस मौके पर संत श्री श्री 1008 श्री किशन भारती महाराज मठाधीश खरंटिया मठ,श्री श्री 1008 श्री गोकुल गिरी जी महाराज महंत बाड़ी का थान बालेसर,श्री श्री 1008 श्री संत दास जी महाराज महंत तेखला धाम,श्री 108 श्री मुलगिरी महाराज राता भाखर,श्री 108 श्री शिवगिरी महाराज शेरगढ,एंव मुख्य अतिथि प्रभाकर माहेश्वरी डिविजन मैनेजर नायरा एनर्जी गौरव सिंह सेल्स मैनेजर नायरा एनर्जी एवं विशिष्ट अतिथि नारायण लाल पंचारिया राज्यसभा सांसद,शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर राठौड़, पूर्व राजसीको अध्यक्ष सुनील परिहार एवं पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ फिलिंग स्टेशन के शुभारंभ के अवसर पर शरीक होंगे।