रामेश्वरम तीर्थ पर जयकारों के साथ जैन मंदिर व गुरु मंदिरों का शिलान्यास हुआ

रामेश्वरम..श्री सुमतिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट मयमपुली रामेश्वरम् के तत्वाधान में श्री सुमतिनाथ भगवान एवं गुरुदेव राजेंद्रसूरी आदि गुरु मंदिरों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया ट्रस्ट के चेयरमेन बगदावरमल हरण ने बताया कि गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वर म.सा. के आशीर्वाद एवं आचार्य देव श्रीमद् विजय जयरत्नसूरीश्वर म.सा. के मार्गदर्शन में दक्षिण के अंतिम शोर रामेश्वरम तीर्थ पर भव्य जैन मंदिर बनाने का निश्चय हुआ।

गुरुभगवन्तो के मार्गदर्शन से आज शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत विधिकारक मनोजकुमार बाबूमल हरण द्वारा स्नात्र महोत्सव से की गई जिसमें जल,चन्दन,पुष्प,धुप, दीपक,अक्षत,नैवेद,फल आदि से अष्टप्रकारी पूजा की गई ।

पश्चात श्री सुमतिनाथ भगवान, गुरुदेव श्री राजेंद्रसूरीश्वर , श्री जिनकुशलसूरीश्वर, श्रीआर्यरक्षित सुरीश्वर, श्रीशाँतिसूरीश्वर,श्री विधाचन्द्रसूरीश्वर,श्री जयंतसेनसूरीश्वर,छः गुरु मंदिरों की निर्माणधीन मंदिर स्थल के विशाल गढढे में जयकारों व विधि- विधान से मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ववलित कर नन्दाशीला, भद्राशीला,जयाशीला, रिक्ताशीला,सहित 9 आधार शीला एवं गुरु मन्दिरों की छः..6 आधार शीला के पत्थर रखे गए। मुख्य शीला के लाभार्थी बगदावरमल इंद्रमल हरण नरता भीनमाल- मदुरैवासी एवं अन्य शीला के लाभार्थी परिवारों द्वारा क्रम से आते गए और शिलाएं रखते गए । एवं पूजा अर्चना की। ट्रस्ट के चेयरमेन बगदावरमल हरण ने बताया कि शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि के.वीरा राघव राव रामनाथपुरम जिला कलेक्टर , ओमप्रकाश मीणा एस.पी. रामनाथपुरम, रूपेश कुमार मीणा डी.आई.जी. रामनाथपुरम एवं तमिलनाडु सरकार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य यु. सुधीर लोढ़ा चेन्नई सहित रामेश्वरम के विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं जैन समाज के अनेक शहरों से पधारें विभिन्न संघ, ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी व पदाधिकारीगण मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रामेश्वर तीर्थ पर जैन मंदिर व गुरुदेव राजेन्द्रसूरीश्वर का गुरु मंदिर करीबन 2022 तक पूरा बनाने का ट्रस्ट मंडल ने संकल्प दोहराया है शिलान्यास के दौरान मदुरै चेन्नई, बैंगलोर, मुम्बई, तिरुनवेलि,नागरकोविल, इरोड़, सहित अन्य शहरों के जैन समुदाय के लोग परिवार सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए । ट्रस्ट मंडल की और से समारोह मुख्य अतिथियो का शॉल, माला, एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। राजेन्द्र चौपड़ा ने बाहर शहरों से सकल संघ,युवा मंडल,सहित समारोह में पधारें सभी श्रावक- श्राविकाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान मीठालाल संखलेचा, जीतमल तलावट, सायरमल भंडारी,शाँतिलाल चौपड़ा, जवेरचन्द तलावट, मूलचन्द श्रीश्रीमाल, किशोर बाफणा, शाँतिलाल लुंकड सहित ट्रस्ट मंडल के सदस्यगण मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.